किसान कार्ड फार्मर रजिस्ट्री क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जानिए पूरी जानकारी Step-by-Step Process 2024

By mygovsaathi team

Updated on:

किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.5/5 - (15 votes)

किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :- आप एक  किसान हैं , अगर है  तो आप किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन जल्दी से करे  क्योकि अभी जो आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तरह जो राशि ₹2000 आपको मिल रही हैं  और आगे अभी  19वी किस्त आने  वाली हैं।  इसे चाहते है की ये राशि आपको मिलती रहे तो आपको किसान कार्ड बनाना होगा , नहीं तो हो सकता है की आगे आने वाली राशि आपको नहीं मिले, इसलिए आपको किसान कार्ड के लिए आवेदन करना जरूरी  है , 

तो चलिए, समझते है की किसान कार्ड क्या है , इसके क्या फायदे है , आवेदन कर सकते है, और ये क्यू जरुरी है।


किसान कार्ड (फार्मर रजिस्ट्री )क्या है

यूपी सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध  और सशक्त बनाने की योजना चलाई जा रही है। जिससे कि किसानों की आय दोगुनी की जा सके। इसीलिए यूपी सरकार ने किसान कार्ड जिसे फार्मर रजिस्ट्री कहते हैं इस योजना को चलाया गया है।यह योजना इसलिए लागू की गई है जिससे कि सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ किसानों को बिना किसी दिक्कत का आसानी से प्राप्त हो सके। किसान रजिस्ट्री योजना (किसान कार्ड) योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है और फायदेमंद है।तो चलिए आप जानता है की किसान कार्ड के क्या फायदे हैं?

किसान कार्ड के क्या फायदे हैं?

किसान रजिस्ट्री कराने से किसान को बहुत सारे फायदे हैं। इस कार्ड का फायदा ये है कि सरकार द्वारा चलाई गई किसानों के लिए सभी योजनाओं एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध कराई जा सके  जिससे किसानों को सभी चीजों में आसानी हो।

जैसे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, फसल उत्पादन सहायता योजना (बीज, खाद, और अन्य आवश्यक सामानों पर सब्सिडी सहित), पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), और राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसान न केवल आसानी से इनका लाभ उठा सकते हैं, बल्कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होती है।

इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है, उनके आर्थिक बोझ को कम करना और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। चाहे वह फसल बीमा हो, सिंचाई के लिए सहायता हो, या उन्नत कृषि यंत्रों तक पहुंच हो, हर योजना का लक्ष्य उन किसानों के जीवन को बेहतर बनाना है, जो पूरे देश को भोजन प्रदान करते हैं।

इसका एक फायदा और भी यह है की इससे किसानों के जमीनी विवाद को भी आसानी से सुलझाया जा सकेगा। जिससे कोई और लोग बेईमानी या धोखाधड़ी ना कर सकेगा।

आप सोच रहे होंगे किसान कार्ड और किसान रजिस्ट्री क्या है?तो हम आपको बता दें कि जब आप किसान रजिस्ट्री करेंगे तो आपका किसान कार्ड ही बनेगा।

किसान का रजिस्ट्री कैसे कराएं?  किसान कार्ड कैसे बनाएँ।

किसान का रजिस्ट्री कैसे कराएं?  किसान कार्ड कैसे बनाएँ। 

किसान कार्ड बनाने और किसान का रजिस्टर करने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफ लाइन में आपको शिविर में जाकर जाकर जहाँ आपके क्षेत्र में कैंप लगा है , वहाँ जाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। या तो आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बताएं  निर्देश को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें। आप अपने लिए के सारा कार्ड बना पाएंगे और आपका रजिस्टर कर पाएंगे।

किसान कार्ड कौन से लोग बना सकते है।

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए। 
  • आपकी उम्र 18 साल से जयादा होनी चाहिए। 
  • और आप किसान है।  तो आप  किसान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। 

किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें किसान कार्ड (Kisan Registry )ऑनलाइन अप्लाइ करने की प्रक्रिया

यहाँ आपको किसान कार्ड अप्लाई करने के पूरी प्रक्रिया इससे बहुत आसानी से बात आ गयी है। जिसे देखकर आप अपने लिए किसान कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

यहाँ अलग अलग के पोर्टल के लिंकदिए गए हैं। 

मध्य प्रदेशcick here
गुजरातclick here
महाराष्ट्राclick here
बिहारclick here

किसान रजिस्ट्रेशन और फॉर्मर आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप) किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1. अकाउंट एक्टिवेशन

  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपना पासवर्ड (जो आपने स्वयं सेट किया है) दर्ज करें।
  • “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।

2. भूमि (लैंड) की जानकारी दर्ज करें

  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद अपनी भूमि की सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • जितनी भूमि आपके पास है, वह सभी डिटेल्स पोर्टल पर काउंट होकर दिखाई देने लगेंगी।

3. फॉर्म सबमिट करें

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए संबंधित ऑफिसर्स को भेजा जाएगा।

4. वेरिफिकेशन प्रक्रिया

  • आपका सबमिट किया गया फॉर्म ऑफिसर्स द्वारा वेरिफाई किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपकी यूनिक फॉर्मर आईडी जनरेट होगी।

5. फॉर्मर आईडी स्टेटस चेक करें

  • पोर्टल पर “फॉर्म रजिस्ट्रेशन टाइप” सेक्शन में जाएं।
  • वहां “चेक एरोलमेंट स्टेटस” विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको स्टेटस दिखेगा कि आपका फॉर्म अप्रूव हुआ है या नहीं।

6. फॉर्मर आईडी लेटर डाउनलोड करें

  • फॉर्म अप्रूवल के बाद, पोर्टल पर फॉर्मर आईडी लेटर डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

7. स्टेटस अपडेट चेक करते रहें

  • अपनी फॉर्मर आईडी और रजिस्ट्रेशन का स्टेटस समय-समय पर पोर्टल पर लॉग इन करके चेक करें।
  • जैसे ही कोई नया अपडेट आता है, पोर्टल पर मेंशन कर दिया जाएगा।

ध्यान देने योग्य बातें

  • यदि किसी स्टेप में समस्या आए, तो संबंधित पोर्टल के हेल्प सेक्शन से संपर्क करें।
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें।
  • अपनी फॉर्मर आईडी लेटर को डाउनलोड करने के बाद सुरक्षित स्थान पर रखें।

तो अब आपको किसान कार्ड के बारे में साडी जानकरी मिल चुकी।  आप आप अपने दोस्तों और परिवार वाले से साथ भी शेयर कर दीजिये। 

mygovsaathi team

I am a professional blogger with 3 years of experience. My passion for research, writing, and editing makes me the perfect candidate for projects on varying topics.

Related Post

PM Kisan Beneficiary Status – 18th क़िस्त लाभार्थी सूची, e-KYC ऑनलाइन करें

ULPIN/Bhu Aadhaar: जानिए कैसे भारत की ज़मीनों को मिला एक अनोखा पहचान नंबर

EMI Calculator

PM Awas Yojana 2024 जो आपको जरूर जानना चाहिए

Leave a Comment