Udyam Aadhaar Registration Process जिसके ज़रिए आप अपना कोई भी एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। और फिर अगर आपको बिज़नेस पर्पस से एक करेंट अकाउंट की जरूरत पड़ती है तो इस सर्टिफिकेट के थ्रू आप अपनी फर्म का एक करेंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं और वो भी बिना जीएसटी के। आज का ये एपिसोड बहुत खास होने वाला है।
वीडियो में लास्ट तक बने रहिए वेलकम टु सी को ऑफिशियली शो सरकारी सर्विस आज के इस एपिसोड में हम बात करने वाले हैं वो सर्टिफिकेट के बारे में क्या येक्रिकेट कम पूंजी वाले काम धंधा करने वालों के लिए कितना जरूरी है और आप इसको घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कैसे अप्लाई कर पाएंगे?
बिल्कुल फ्री में उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार आपसे कोई भी पैसा नहीं लेती है और इसका ना ही कोई रिन्यूअल चार्जेस आपसे लगता है और इसी के साथ करेंट अकाउंट ओपन कराने के लिए भी उद्यम सर्टिफिकेट एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन चुका है और इसी के साथ गवर्नमेंट की तरफ से व्यापार बढ़ाने के लिए लोन प्रोवाइड कराने की जितनी भी स्कीम चलती है
, उन सभी में जिसके पासहम सर्टिफिकेट होता है, उसको ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है और उसको पहले लोन प्रोवाइड कराया जाता है। बिल्कुल ऐसे ही अगर आप किसी भी एनबीएफसी कंपनी से या किसी भी सरकारी बैंक से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई छोटा मोटा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उद्यम सर्टिफिकेट लगाने के बाद आपका लोन प्रोसेसर जल्दी हो जाता है।
तो चलिए अब जान लेते हैं की इसको घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बिल्कुल फ्री में कैसे अप्लाइ कर पाएंगे। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल पर अगर उद्यम रजिस्ट्रेशन टाइप करना होगा उसके बाद जो पहला लिंक आपको दिखाईउसी लिंक पर आपको क्लिक कर देना है। अब यहाँ पर आप देखेंगे, वेलकम टु रजिस्टर्ड इ आर लिखा हुआ है।
इसके नीचे फॉर न्यू एंटरप्रेनर लिखा हुआ है। इस पर आप क्लिक कर दीजिये। अब यहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड का नंबर एंटर करना है और यहाँ पर आप टाइप करेंगे। आपका नाम जीस प्रकार से आपका आधार कार्ड में मेन्शन है।
उसके बाद ऊपर की साइड में थोड़ा सा इसको स्क्रॉल करेंगे। वैलिडेट इन जेनरेट ओटीपी पर आप क्लिक कर देंगे। अब आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी चला जायेगा। उस ओटीपी को यहाँ पे एंटर करेंगे, उसके बाद वैलिडेट कर देंगे।अब आपका ओटीपी सक्सेस्स्फुल्ली वैलिडेट होने के बाद अब आप देखेंगे। यहाँ पे लिखा हुआ है और आधार हैस बीन सक्सेस्स्फुल्ली वेरिफाइड?
उसके बाद आप यहाँ पर आपको क्या करना होगा? यहाँ पर आपको टाइप ऑफ ऑर्गेनाइजेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आपका संगठन चूज करना होगा। क्या आप अपनी एक प्रोपराइटरशिप में अपनी फर्म को चला रहे हैं या फिर पार्ट्नरशिप के साथ में आप काम कर रहे हैं या फिर आपके कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, उस हिसाब से यहाँ पर आपको एक ऑप्शन चूज करना होगा।
तो इस केस में हम यहाँ पर प्रॉपराइटरी एकल स्वामित्व वाले ऑप्शन को चूज कर लेते है। उसके बाद यहाँ पर आपका पैन कार्ड का नंबर एंटर करेंगे ऐंड इसके नीचे वाले कॉलम में आस पर पैन। आपका नाम यहाँ पेन्टर होगा ऐंड देन यहाँ पर आपका डेट ऑफ बर्थ एंटर किया जाएगा। जैसे भी आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में मेन्शन है, उसके बाद टर्म्स ऐंड कंडिशन को यहाँ पे एक्सेप्ट करेंगे।
ऐंड देन फाइनली पेन वैलिडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।उसके बाद कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे। उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपने प्रीवियस ईयर में आईटीआर को फाइल किया था। अगर आपने आईटीआर फाइल किया होगा तो आप यस कर दीजिए। अदर्वाइज़ आप नो पर क्लिक करेंगे और अगर आपके पास जी एस टी है तो यस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
अदर्वाइज़ नो वाले ऑप्शन को चूज कर लेंगे। यहाँ पर आप देखेंगे आपके पैन और आधार के अकॉर्डिंग यहाँ पे आपका नाम ऑलरेडी आ चुका है। अब इस वाले कॉलम में आपका मोबाइल नंबर और यहाँ पर ईमेल आइडी को एंटर करेंगे।अब यहाँ पर आपको आपके सोशल कैटगरी चूज करनी होगी, जिसमें कैटगरी से आप बिलौंग करते है।
उसको चूज करेंगे। उसके बाद यहाँ पर आपका जेन्डर चूज करेंगे और लास्ट में दिव्याँग वाले कॉलम में इनमें से किसी एक ऑप्शन को चूज करेंगे। अभी यहाँ पर 11 नंबर वाले कॉलम में नेम ऑफ एन्टरप्राइज़ यहाँ पे लिखा हुआ है।
यहाँ पर आपका बिज़नेस का नाम लिखेंगे। अगर आपका कोई भी बिज़नेस का नाम नहीं है तो आप वो नाम डाल सकते हैं जो आपके आधार और पैन कार्ड मैं आपका नाम लिखा हुआ है। उसके बाद वही सेम नाम यहा पे आपको एंटर करना होगा।नाम एंटर करने के बाद यहाँ पे ऐड यूनिट वाले ऑप्शन पर आप क्लिक कर देंगे। इसके अलावा भी अगर आप कोई और भी सर्विस को प्रोवाइड कराते है
तो उसका भी नाम यहा पे एंटर करके वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो वो भी सर्विस आपकी यहाँ पे ऐड हो जाएगी। अब इसको थोड़ा सा ऊपर के साइड में स्क्रॉल करेंगे तो यहाँ पे लोकेशन ऑफ प्लांट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जहाँ पे लिखा हुआ है यूनिट नेम इस पर जब क्लिक करेंगे तो आपने जो ऊपर नाम चूज किया था वो नाम यहाँ पर आपका आ जाएगा। इसको आप सेलेक्ट कर लीजिये तब यहाँ पर आपको आपका ऐड रेस फील करना पड़ेगा। जहा पे भी आपका बिज़नेसयह आप इस कॉल में पूरा ऐडरेस को फिल् करेंगे।
उसके बाद ऐड प्लांट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। अब यहाँ पर आपकी फर्म का ऐडरेस ऐड हो चुका है। उसके बाद थोड़ा सा ऊपर के साइड में स्क्रॉल करेंगे। अब यहाँ पर आपको आपका ऑफिशियली एड्रेस मेन्शन करना होगा। अगर आपका घर का एड्रेस अलग है और आपके ऑफिस का एड्रेस अलग है तो यहाँ पे आपको डिफ़रेंट एड्रेस जो भी ऑफिस का एड्रेस रहेगा वो आपको मेन्शन करना पड़ेगा और अगर आपका रेजिडेंशियल एड्रेस और आपका ऑफिस एड्रेस सेम है
तो यहाँ पर आपने जो अभी जो पहले ऊपरएड्रेस को मेन्शन किया था। वो ही एड्रेस यहाँ पे भी आपको फील करना होगा और और उसके बाद आप गेट लैटिट्यूड एंड लॉन्गिट्यूड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद यहाँ पर आपका इस प्रकार से मैप ओपन हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको आपके एड्रेस के मुताबिक आपका लोकेशन को फाइंड करके ये ऑर्डर टिक लगाना होगा।
फिर आप देखेंगे यहाँ पे आपका लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड ऑटोमैटिकली फेल हो जाएंगे। उसके बाद यहाँ पर आप ओके कर दीजिये। अब यहाँ पर आपको ऑप्शन नंबर 15 के स्टेटस ऑफसर प्राइस मैं यहाँ पर आपसे पूछा जा रहा है की डेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन रजिस्ट्रेशन के आपका जो बिज़नेस है वो कौन सी डेट में आपका चालू हुआ था? वो डेट यहाँ पे मेन्शन करनी है।
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आपका बिज़नेस प्रोडक्शन स्टार्ट हो चूका है की आपने जो बिज़नेस किया था वो आपको शुरू हो चुका है। उसके हिसाब से आप यस और नो ऑप्शन को चूज करेंगे। ऐंड देन आपका बिज़नेस कब से स्टार्ट हुआ है? आपका प्रोडक्शन कब से शुरू हो चुका है? उसकी डेटक्या आप लिखेंगे? अब इस वाले कॉलम में आपको आपके बैंक डिटेल्स को फील करना होगा।
यहाँ पर आप के फार्म का जो भी करेंट अकाउंट नंबर होगा वो भी आप फील कर सकते हैं। अदर्वाइज़ अगर आपके पास करेंट अकाउंट नंबर नहीं है तो आपका पर्सनल जो भी अकाउंट है सेविंग या करेंट जो भी उसको भी आप यहाँ पे फील करके लगा सकते हैं।
अब इसके नीचे 17 नंबर कॉलम में आपको ये बताना होगा कि आप अपने बिज़नेस में मैन्युफैक्चरिंग करते हैं या फिर आप सर्विस प्रोवाइड कराते हैं।आप अपने व्यापार में जो भी मैन्युफैक्चरिंग करते हैं या जो भी सर्विस प्रोवाइड कराते हैं, उसके अकॉर्डिंग यहाँ पे आपको सर्च करना होगा। एक बार देख लीजिए सर्च कैसे करते हैं?
तो अब आप देखेंगे यहाँ पे बहुत सारे ऑप्शन निकल के आ चूके हैं तो आपकी सर्विस से रिलेटेड जो भी ऑप्शन आपको बेटर लगता है, उसको आप चूज कर लीजिये। उसके बाद आप देखेंगे, आपके एनआईसी कोड है। वो ऑटोमैटिकली यहाँ पे फील हो चूके हैं। उसके बाद यहाँ पे ऐक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
अब यहाँ पर आपको इन सभी ऑप्शन में यस कर देना होगा।अब इसको थोड़ा सा ऊपर के साइड में स्क्रॉल करेंगे और फाइनली सबमिट करेंगे। फाइनल ओटीपी के लिए अब यहाँ पर ओटीपी और कैप्चा कोड के एंटर करके फाइनली सबमिट कर देंगे। अब इसको फिर से कन्फर्म करने के लिए ओके कर दीजिये। अब आप देखेंगे आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल ईडन हो चुका है और यहाँ पर आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको प्राप्त हो गया है।
अभी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं।अब यहाँ पर आपको आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर जो आपको अभी मिला था वो एंटर करेंगे। उसके बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहाँ पे एंटर करेंगे और ओटीपी वाले ऑप्शन को चूज करके वैलिडेट इन जेनरेट ओटीपी पर आप क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा।
आगे एंटर करेंगे तो इस प्रकार से आपका जो सर्टिफिकेट है वो डाउनलोड हो जाएगा। तो बिल्कुल इसी प्रोसेसर के थ्रू मात्र 5 मिनट के अंदर अपने उद्यम रजिस्ट्रेशन को करके अपने इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। इस उद्यमरजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के थ्रू फ्यूचर मैं आपके व्यापार को लेकर बहुत हेल्प होने वाली है।
तो आई होप आप अच्छे से समझ गए होंगे कि उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और इसके सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे? अगर आपका अभी भी उद्यम सर्टिफिकेट को लेकर कोई भी सवाल है तो इस ऐपिसोड के एंड में आप हमें फीडबैक के माध्यम से बता सकते हैं।
1 thought on “Udyam Aadhaar Registration Process”