ई प्रमाण यह सरकार का एक नेशनल ई ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क है जिसमें आप सिर्फ एक अकाउंट से सरकार की 350 से भी ज्यादा सर्विसेस को एक्सेस कर सकते है।
तो स्वागत है आपका mygovsaathi में जहाँ हम बात करते हैं सरकार की नई नई योजनाओं के बारे में और आपको पूरी जानकारी देते हैं।वो भी सरल भाषा में।जिससे आपको समझने में आसानी हो और आपको कही जाने की जरूरत न पड़े।
Contents In the Article
ई प्रमाण क्या है?
यह एक एसएसओ यानी सिंगल साइन ऑन सिस्टम है जिसमें आपको सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की वेबसाइट्स पर जाकर अलग-अलग अकाउंट्स क्रिएट करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप सिर्फ एक अकाउंट से सभी वेबसाइट्स को एक्सेस कर सकते है।
इसको आप ऐसे समझें कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनके लिए आपको अलग-अलग अकाउंट्स क्रिएट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप सिर्फ एक अकाउंट से सभी को एक्सेस कर सकते हैं
ई प्रमाण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और इसका यूज कैसे किया जाता है।
ई प्रमाण रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस e-Pramaan (epramaan.gov.in) पोर्टल पर आना होगा इसके लिए आप अपने ब्राउजर में टाइप करेंगे epramaan . तो आपके सामने यह पोर्टल ओपन हो जाएगा
- मेन्यू में सर्विसेस इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा यूजर रजिस्ट्रेशन इस पर आप क्लिक करेंगे
- एक न्यू टैब ओपन हो जाएगी इसमें आपको यह फॉर्म फिल करना होगा तो इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे एक ओटीपी सेंड किया जाएगा
- ओटीपी यहां डालकर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद अपना नेम फिल करेंगे
- तो आपको अपना पूरा नेम यहां पर फिल कर देना है।
- नीचे आपको यूजर नेम डालना है जो भी आप यूजर नेम रखना चाहते हैं
- लॉगिन के लिए वो आप यहां पर टाइप कर दीजिए यूजर नेम अवेलेबल इस तरह से आपके सामने लिखा हुआ आ जाएगा अगर यूजर नेम अ नेबल नहीं होता है।
- तो आप कोई दूसरा यूजर नेम यहां पर टाइप करेंगे नीचे आप पासवर्ड टाइप करेंगे|
- जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते हैं लॉगइन के लिए वो आप यहां पर टाइप करेंगे
- नीचे आप दोबारा से टाइप करेंगे कंफर्म करने के लिए इसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करेंगे अपनी डेट ऑफ बर्थ यहां पर सेलेक्ट करेंगे नीचे आप कोई भी पर्सनल मैसेज टाइप कर सकते हैं।
- जब भी आप लॉग इन करेंगे तो
- आपको यह मैसेज देखने को मिलेगा
- इसके बाद आप ये कैप्चा फिल करेंगे टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे
- और साइन अप पर क्लिक करेंगे
- सक्सेसफुली आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
- इसके बाद कंटिन्यू |
इस अकाउंट का बेनिफिट यह है कि आपको स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट्स पर योजनाओं के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने ई परमान अकाउंट से सभी वेबसाइट्स पर लॉग इन कर पाएंगे अभी यह न्यू पोर्टल है तो यहां पर काफी कम सर्विसेस ऐड की गई है लेकिन धीरे-धीरे इसमें सभी सर्विसेस ऐड हो जाएगी।
इसका यूज कैसे होता है {ई परमान }
चलिए मैं आपको यह भी बता देता हूं जैसे कि अगर आप राजस्थान से हैं तो आप यहां राजस्थान की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे इस तरह से आपके सामने राजस्थान की वेबसाइट ओपन हो जाएगी,
तो इसमें आपको नया अकाउंट क्रिएट कर ने की जरूरत नहीं पड़ेगी नीचे आपको ऑप्शन मिल जाएगा ई प्रमाण इस पर आप क्लिक करेंगे, अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर साइन इन करेंगे ,
इस तरह से आप राजस्थान पोर्टल में लॉग इन हो जाएंगे और राजस्थान गवर्नमेंट जितनी भी सर्विसेस प्रोवाइड करती है। आप उन सबको यहां से एक्सेस कर सकते हैं ऐसे ही आपको बहुत सारी गवर्नमेंट वेबसाइट्स पर नया अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप इसी एक अकाउंट से वहां पर लॉग इन कर पाएंगे जैसे कि गवर्नमेंट का मोबाइल सेवा ऐप स्टोर है इस पर हम क्लिक करेंगे यह इंडिया का अपना ऐप स्टोर है
इसमें आप अपनी एप्लीकेशन पब्लिश कर सकते हैं, तो इसमें भी आपको नया अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत नहीं है नीचे आपको ऑप्शन मिल जाएगा ई प्रमाण का इस पर आप क्लिक करेंगे अपना ई प्रमाण यूजर आईडी पासवर्ड डालकर आप लॉग इन करेंगे, तो इस तरह से आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा जो भी आप एप्लीकेशंस बनाते हैं ,वो आप यहां पर अपलोड करके इस पोर्टल पर पब्लिश कर सकते हैं।
यह सरकारी पोर्टल है , इस पर आपको एप्लीकेशन पब्लिश करने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है जैसे कि प् स्टोर पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए $25 की फीस देनी होती है वैसी फीस यहां पर आपको नहीं देनी होती तो यहां पर आप अपनी एप्लीकेशन को पब्लिश कर सकते हैं ,
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ई प्रमाण क्या है? ई प्रमाण अकाउंट कैसे क्रिएट करना है ?और कैसे इसको यूज किया जाता है? अगर आपको यह ब्लग पसंद आया है, तो लाइक करिए अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।