पैसा कमाने की सरकारी योजना 2024 | Money Making Government Scheme

पैसा कमाने की सरकारी योजना 2024 | Money Making Government Scheme

By Anand Mehra

Updated on:

पैसा कमाने की सरकारी योजना 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
5/5 - (3 votes)

पैसा कमाने की सरकारी योजनाएं जिनसे हमें मुफ्त में पैसे मिल रहे हैं इनके बारे में जानेंगे इस ब्लॉग  में हमारी सरकार हमारे लिए बहुत ही स्कीम्स लॉन्च करती रहती है लेकिन हम सब सिर्फ कुछ ही स्कीम्स को लेकर अवेयर रहते हैं, और हम इसे बहुत कम लोगों को पता है की उनमें से कुछ स्कीम्स ऐसी है, जहां हम एक अच्छा खासा  अमाउंट गवर्नमेंट की तरफ से मिलता है

उसके साथ ही साथ हमें कई फैसेलिटीज भी फ्री में मिलती हैं जिसके लिए नॉर्मल ही हम कुछ अमाउंट पे करते हैं तो इस ब्लॉग  में हम बताने जा रहे  हैं की आखिर गवर्नमेंट की वो कौन सी टॉप स्कीम्स है जिनसे हमें लाखों तक पैसे मिल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं हम सभी गवर्नमेंट स्कीम्स को लेकर हमेशा ही कुछ कन्फ्यूजन में रहते हैं

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसके बारे में हमेशा हमें सही इनफॉरमेशन कई से मिल नहीं पाती लेकिन इस ब्लॉग में आपको मिलेगी सबसे सटीक और सही जानकारी और इतना ही नहीं इस ब्लॉग  के साथ हम आपको प्रोवाइड करेंगे सारी गवर्नमेंट वेरीफाइड लिंक्स जहां से आप बिना किसी टेंशन और बिना किसी फ्रॉड के डर  से इन स्कीम्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

पहली स्कीम जिसके अंदर सरकार हमें पैसे दे रही है वह है इस श्रम कार्ड हमारे गवर्नमेंट unaganize सेक्टर या फाइनेंशली बैकवर्ड लोगों के लिए अलग-अलग स्कीम्स लेकर आती रहती है उनमें से एक है इ  श्रम कार्ड की योजना इस योजना को सही तरीके से चलाने के लिए गवर्नमेंट ने इस राम पोर्टल की भी शुरुआत की है

 अब तक इस राम पोर्टल पर लगभग 18 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है जिसमें से सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है इस पोर्टल के थ्रू 53% महिलाएं और 47% पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

 इस कार्ड के बेनिफिट्स क्या है?

  •  पहला बेनिफिट ये है की कार्ड पूरे भारत में वैलिड है इसका मतलब अगर आप up  के हैं और बिहार में जाकर कोई कम कर रहे हैं तो यह कार्ड वहां भी वैलिड होगा बस इसमें स्टेट वाइस गवर्मेंट बेनिफिट्स को ऐड या रिमूव करती रहती है जैसे अप गवर्नमेंट ने कोरोना की थर्ड की वजह से ए श्रम कार्ड होल्डर्स को 4 महीने तक ₹500 प्रति महीना दिए द इसी तरह से आदर स्टेट भी इसने बेनिफिट्स ऐड ऑन करते रहते हैं क्योंकि अभी ये स्कीम बहुत नया है इसमें चेंज और अपग्रेड आते रहेंगे
  • अगला बेनिफिट यह है की इसमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत ₹2 लाख तक का मेडिकल कवर भी मिलता है इस कार्ड के थ्रू हम गवर्नमेंट की सभी सोशल स्कीम्स के लिए एलिजिबल बन जाते हैं जैसे की प्रधानमंत्री श्रम योगी मैन धन योजना का लाभ भी आपको मिल सकता है जिसमें रजिस्टर करके आप अपने लिए पेंशन कंफर्म कर सकते हैं जिसमें आपको ₹3000 मंथली पेंशन गवर्नमेंट की तरफ से मिलेगी
  • अगला बेनिफिट यह है की जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं वो है स्किल इंडिया स्कीम या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानी की पीएमकेवीवाई तो अगर आप बेरोजगार है आपके पास कोई जॉब नहीं है या फिर आप अपनी नई-नई स्किल्स सीखना चाहते हैं

लेकिन आप फाइनेंशली उतने स्टेबल नहीं है की किसी इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर में जाकर नए स्किल्स सीखे तो ये स्कीम आपके लिए ही है स्कीम में गवर्नमेंट फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइड करती है

स्कीम में आपको तीन महीने से लेकर 6 महीने तक की कोर्स मिल जाएंगे और इन कोर्सेज की सबसे खास बात ये है की ये सभी कोर्सेज आपको जॉब रेडी बनाते हैं तो इन कोर्सेज से नए स्किल सिख कर एक अच्छी जॉब या कैरियर को चूज कर पाएंगे इसमें कुछ में कोर्सेज हैं कंप्यूटर ट्रेनिंग डिजिटल मार्केटिंग एम्स और इसरो के वर्कशॉप्स प्रोग्रामिंग मेक अन आर्टिस्ट ग्राफिक डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ सोचिए ये सारे बेहतरीन कोर्सेज आप फ्री में सिख सकते हैं

इतना ही नहीं जब आप कोर्स सक्सेसफुली कंप्लीट करेंगे तो सरकार आपको एक सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करेगी और साथ में गवर्नमेंट आपको ₹5000 से 10000 रुपए भी देती है और इसमें आपके लिए प्लेसमेंट की भी फैसिलिटी होती है मतलब सरकार ने कुछ कंपनी के साथ टायर किया हुआ है जिसमें आपकी स्किल के अकॉर्डिंग आपको जॉब भी मिल सकती है।   

  • अब अगली स्कीम  की जिसमें हमें फ्री मणि मिलती है वो है स्टैंड अप इंडिया ये स्कीम बेसिकली और तो स सेंट एंटरप्रेन्योर्स को एंपावर करने के लिए स्टार्ट किया गया था यहां पर एक बार ध्यान में रखने वाली है की वुमेन किसी भी कम्युनिटी से बिलॉन्ग करती हूं वो इस स्कीम के लिए एलिजिबल है लेकिन में सिर्फ वही एलिजिबल है
  • अब अगली स्कीम  की जिसमें हमें फ्री मणि मिलती है वो है स्टैंड अप इंडिया ये स्कीम बेसिकली और तो स सेंट एंटरप्रेन्योर्स को एंपावर करने के लिए स्टार्ट किया गया था यहां पर एक बार ध्यान में रखने वाली है की वुमेन किसी भी कम्युनिटी से बिलॉन्ग करती हूं

वो इस स्कीम के लिए एलिजिबल है लेकिन में सिर्फ वही एलिजिबल है जो स या स कम्युनिटी के हो स्किन के अंदर आप किसी नेशनलाइज्ड बैंक से 10 लाख से 1 करोड़ इजीली विद लेस डॉक्यूमेंटेशन ले सकते हैं इसका मतलब अगर आप स सेंट कम्युनिटी में आते हैं या आप एक महिला है और आप अपना एक बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं या फिर बिजनेस का आइडिया है तो आप किसी भी नेशनलाइज बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकती हैं

 यहां पर ये बात ध्यान में जरूर रखिए की स्कीम में फार्मिंग सेक्टर को इंक्लूड नहीं किया गया है इसका मतलब अगर आप फार्मिंग के अलावा कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तभी आप इस स्कीम के अंदर लोन ले सकते हैं तो इस  ब्लॉग  में हमने जाना उन तीन सरकारी स्कीम्स के बारे में जिसमें सरकार मुफ्त में पैसे दे रही है ऐसे ही अगर आप किसी स्कीम या सकरारी योजना  के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए आज की ब्लॉग में इतना ही   धन्यवाद्।  

Anand Mehra

I am a professional blogger with 3 years of experience. My passion for research, writing, and editing makes me the perfect candidate for projects on varying topics.

Related Post

ULPIN/Bhu Aadhaar: जानिए कैसे भारत की ज़मीनों को मिला एक अनोखा पहचान नंबर

EMI Calculator

PM Awas Yojana 2024 जो आपको जरूर जानना चाहिए

Udyam Aadhaar Registration Process

2 thoughts on “पैसा कमाने की सरकारी योजना 2024 | Money Making Government Scheme”

Leave a Comment