---Advertisement---

pm shri yojana 2023 | पीएम श्री स्कूल के बारे में सारी जानकारी

By Anand Mehra

Updated on:

PM SHRI Yojana
---Advertisement---
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.3/5 - (3 votes)

PM SHRI Yojana केंद्र सरकार (भारत सरकार) द्वारा चलाई गई एक नई योजना है, इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है।

तो स्वागत है आपका mygovsaathi के एक नए ब्लॉक में आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की  पीएम श्री योजना क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इसका क्या उद्देश्य होगा?

इस योजना को क्यों लागू किया जा रहा है? तो बने रहिए आज के इस लेख में हम यह सारे टॉपिक पर आज चर्चा करने वाले हैं  जिससे कि  आपके सारे सवालों  के जवाब आज के इस ब्लॉग में मिलेंगे।

पीएम श्री योजना क्या है?

PM SHRI Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक नई योजना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों के लिए बनाया गया है।

इस योजना के तहत 14,500 स्कूलों को मॉडल स्कूल में परिवर्तित किया जाना है। जिससे कि स्कूलों में आधुनिक सुविधायें , स्मार्ट क्लासरूम, स्किल डेवलपमेंट, प्रौद्योगिकी  कि सारे सुविधाएँ  के साथ शिक्षा प्रदान किए जाएंगे।

यह शिक्षानीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर घोषणा की गयी थी।इस योजना के लिए सरकार 27360  करोड़ रुपये की लागत से  वर्ष 2022-23 से 2026 तक pm shri school scheme प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा।

इस योजना के बारे में देश के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ट्विटर के जरिए बताया हैं।

pm shri scheme उद्देश्य क्या है?

pm shri school scheme का उद्देश्य है कि 14,500 स्कूल को मॉडल स्कूल में बदलकर आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है। इस योजना से बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
  • स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम
  • pm shri scheme का मुख्य उद्देश्य स्कूल को अपग्रेडेशन करना है।
  • सभी स्कूलों में नई शिक्षा नीती को जोड़ा जाना है।ताकि यह देश में मॉडल स्कूल बन सके। 
  • pm shri school scheme के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च गुणता गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो सकेंगे।
  • इस योजना के तहत शिक्षा स्तर की सुधारने में काफी कारगर साबित होंगी।
  • देश के प्रत्येक जिले में एक माध्यमिक और वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय को जोड़ा जाएगा। 
  • प्राकृतिक रूप से खेती किए गए ,पोषण उद्यान, स्मार्ट अपशिष्ट निपटान,जल संरक्षण ,स्कूलों को सौर पैनलों, संचयन प्रणाली और प्रबंधन प्रणाली,आदि के साथ “ग्रीन स्कूलGreen School के रूप में  भी इस योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
pm shri yojana
pm shri yojana
pm shri Yojana
pm shri Yojana

पीएम श्री योजना की संक्षिप्त विवरण

योजना का नामपीएम श्री योजना
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार द्वारा जारी की गई योजना
योजना का प्रकारस्कूल अपग्रेडेशन
घोषित की गईदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
इसका उद्देश्यदेश के  सभी पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
स्कूल अपग्रेड किए जाने की संख्यालगभग 14,500 स्कूलों को
घोषित दिनांक5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर
साल2022
होम पेजयहाँ क्लिक करके जाए |
pm shri school scheme | पीएम श्री स्कूल के बारे में | pm shri school yojana |pm shri school list

source: – Drishti IAS

Also Read: – क्या आप पीएम आवास योजना के जानना चाहते हैं

स्कूलों का चयन कैसे किया जाएगा?

  • स्कूलों को पीएम श्री योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर स्वयं जाकर आवेदन करना होगा। 
  • इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल योजना के पहले 2 वर्षों के लिए हर तिमाही (वर्ष में चार बार) में एक बार खुलेगा।
  • इसके बाद सरकारी अधिकारियों द्वारा स्कूलों के भौतिक निरीक्षण की जाएगी। जिससे कि स्कूलों के दावों की पुष्टि की जाएगी।
  • पीएम श्री योजना स्कूल योजना के तहत हर ब्लॉक में अधिकतम दो विद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय और एक (माध्यमिक या वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय) होगा।
  • सरकार द्वारा चयन किए गए स्कूलें अपने आसपास के स्कूलों का मार्गदर्शन करेगी।
pm shri yojana
pm shri yojana

 पीएम श्री योजना क्या है?

pm shri yojana

पीएम श्री योजना भारत सरकार द्वारा प्रयोजित योजना है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था।  यह नई शिक्षा निति (NEP)से जोड़ा जाएगा। pm shri school yojana के तहत अगले पांच सालों में भारत के 14,500 स्कूलो  का अपग्रेड किया जाएगा |

पीएम श्री योजना के तहत कितने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा?

इस योजना के तहत भारत के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।जिसमें भारत सरकार के द्वारा ₹27,360 करोड़ रुपये  की स्वीकृति दी गयी है।


प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI) योजना को कब शुरू किया गया है?

पीएम श्री योजना की शुरुआत 5 सितंबर 2022 को शुरू की गयी।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग हमने जो   पीएम श्री योजना  के बारे चर्चा की है आशा है की इसके बारे  में आपको सारी जानकरी  मिली होगी।  अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप बेजिझक कमेंट कर के पूछ सकते है।  और आपको यह पोस्ट से आपको अच्छी जानकारी  मिली, हो तो अपने परिवार वालो और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि इन लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके। 

धन्यवाद

Anand Mehra

I am a professional blogger with 3 years of experience. My passion for research, writing, and editing makes me the perfect candidate for projects on varying topics.

---Advertisement---

Related Post

पैसा कमाने की सरकारी योजना 2023 | Money Making Government Scheme

Leave a Comment