क्या आप भी नौकरी न मिलने से परेशान हैं? या आपकी पढ़ाई स्कूल या कॉलेज के बाद बीच में ही छूट गई? अगर आप कोई नया हुनर (स्किल) सीखकर एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) (pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana) 2025 आपके लिए एक बहुत बड़ा मौका है।
इस योजना के तहत सरकार आपको बिलकुल फ्री में ट्रेनिंग देती है, सर्टिफिकेट देती है, और नौकरी खोजने में भी मदद करती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सब कुछ आसान भाषा में बताएंगे – PMKVY 4.0 क्या है, इसमें कौन से कोर्स मिलते हैं, कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है, और सबसे ज़रूरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।
तो चलिए, शुरू करते हैं!
Table Of Contents
PMKVY 4.0 ( pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana) क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) को भारत सरकार का कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) चलाता है, और PMKVY 4.0 इसी योजना का सबसे नया और चौथा चरण है।
आजकल हमारे देश की सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि युवाओं के पास डिग्री तो है, पर वो हुनर नहीं जो अच्छी नौकरी के लिए चाहिए। यह योजना इसी दिक्कत को जड़ से खत्म करने के लिए बनाई गई है। यह आपको ठीक वही सिखाएगी जो आज की कंपनियाँ मांगती हैं, ताकि आपको सीखी गई स्किल के आधार पर आसानी से काम मिल सके।
इस नए चौथे चरण में सरकार का ध्यान भविष्य की टेक्नोलॉजी पर है। अब सिर्फ पुराने कोर्स ही नहीं, बल्कि युवाओं को नए ज़माने के हुनर भी सिखाए जाएंगे, जैसे:
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
- रोबोटिक्स
- 3D प्रिंटिंग
- ड्रोन टेक्नोलॉजी
ताकि भारत के युवा दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें, किसी से पीछे न रहें।
pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) 4.0 के मुख्य फायदे क्या हैं?
अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको बहुत तरह के लाभ मिलेंगे। जो कि इसे भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय योजनाओं में एक योजना बनाती है। अब चलिए बात करते हैं कि इसमें आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे।
1. पूरी तरह से फ्री ट्रेनिंग (Completely Free Training)
आपको इस योजना से इसलिए जुड़ना चाहिए की यह योजना बिल्कुल फ्री है इसमें कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं होगी। ट्रेनिंग कोर्स और प्रैक्टिकल का सारा खर्चा सरकार उठाती है। इसमें आपको कोई भी खर्चा नहीं लगेगा। इससे गरीब से गरीब परिवार का बच्चा भी बिना पैसों की चिंता किए अपनी रुचि का हुनर स्किल सीख सकता है।
2. सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट
जब आपकी पूरी ट्रेनिंग हो जाती है और जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं फिर उसके बाद आपको NSQF (National Skill Qualification Framework) के तहत एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सब सर्टिफिकेट का वैल्यू।देश के हर प्राइवेट और हर सरकारी कंपनियों में मान्य होता है और यह आपके सीखे गए स्किल को एक प्रमाणीत करता है। जिससे कि आप एक अच्छी नौकरी ले पाएंगे?
3. रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं देती बल्कि आपको रोजगार दिलाने में भी मदद करती है। ट्रेनिंग सेंटर्स बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर रोजगार मेलों (Job Fairs) का आयोजन करते हैं। इससे भी आपको जॉब मिल सकती है। इसके अलावा आप चाहें तो आप अपना काम भी शुरू कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट के आधार पर आप मुद्रा योजना जैसी स्कीम के तहत आसानी से लोन लेकर अपना बिज़नेस या फिर अपना कोई काम मैंकर सकते हैं।
4. आर्थिक सहायता (Financial Incentive/Stipend)
इतना ही नहीं सरकार आपको इस कोर्स करने के लिए कुछ प्रोत्साहन राशि (Stipend) भी देती है, जिसमें क्या आप कौन हैं जाने का खर्चा।खाने पीने का खर्चा आसानी से निकल जा सकता है। इसके कारण आप पर कोई बोझ नहीं पड़ता है आपको इस स्किल लिए।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana)में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
PMKVY में हर साल NSDC (National Skill Development Corporation) द्वारा तय किए गए ट्रेड और सेक्टर में कोर्स मिलते हैं। कुछ प्रमुख कोर्स हैं:
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
- भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
- निर्माण कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- आईटी कोर्स
- लीठेर कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी कोर्स
- टूरिज्म कोर्स
- लॉजिस्टिक्स कोर्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- निर्माण कोर्स
- सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- रबर कोर्स
- रिटेल कोर्स
- प्लम्बिंग कोर्स
- एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- कृषि कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- परिधान कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
👉 हर राज्य और जिले के हिसाब से कोर्स की लिस्ट अलग हो सकती है।
PMKVY 4.0 के लिए पात्रता और ज़रूरी दस्तावेज़
पात्रता (Eligibility)
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप बेरोजगार हो या अपनी पढ़ाई (स्कूल/कॉलेज) बीच में छोड़ चुका हो।
- आपके के पास एक वैध आधार कार्ड और उससे लिंक किया हुआ बैंक खाता होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन करते समय या ट्रेनिंग सेंटर पर जाते समय आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज़ जरूर होने चाहिए:
- आधार कार्ड (Aadhaar Card): यह आपके पास जरूर होने चाहिए, क्योकि ये सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ है।
- बैंक पासबुक (Bank Passbook): आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि प्रोत्साहन राशि इसी खाते में आएगी।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो: आपकी हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज की 2-3 फोटो।
- पहचान और पता प्रमाण (ID & Address Proof): इनमें से कोई एक – वोटर ID कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (Educational Certificate): आप जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके अनुसार 8वीं, 10वीं, या 12वीं की मार्कशीट। (यह सभी कोर्स के लिए अनिवार्य नहीं है)।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
PMKVY Online Registration 2025 कैसे करें? (नई और आसान प्रक्रिया बाटी गई है। )
स्टेप 1: Skill India Digital पोर्टल पर जाएं
आप सबसे पहले Skill India Digital Portal वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: Candidate Registration चुनें
फिर आप “Register as a Candidate” पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जानकारी भरें
नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर
आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स
और आपकी शैक्षिक योग्यता को भरे।
स्टेप 4: कोर्स और Training Centre चुनें
फिर आप अपनी पसंद का ट्रेड (जैसे आईटी, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन आदि) चुनें
फिर उसके बाद नजदीकी Training Centre सेलेक्ट करें
स्टेप 5: डॉक्यूमेंट अपलोड और सबमिट करें
अब आप अपना आधार, फोटो, प्रमाण पत्र अपलोड करें
आप आप फॉर्म सबमिट कर सकते है।
स्टेप 6: ट्रेनिंग सेंटर से संपर्क
आपको कॉल या ईमेल के जरिए ट्रेनिंग डेट और क्लास का शेड्यूल मिलेगा।
निष्कर्ष :-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) (pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana)2025 देश के युवाओं को मुफ्त में हुनर सिखाकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने का एक बेहतरीन मौका है। अगर आप भी पात्र हैं और एक नई स्किल सीखना चाहते हैं, तो आज ही स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। इस योजना के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं!
🕉️


hello
Narsing
फूड प्रोसेसिंग कोर्स कैसे कर सकते हैं !
और कहाँ आवेदन करें !
कृपया सही गाईड करें !