Ayushman Card downlaod। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 2024

By mygovsaathi team

Updated on:

Ayushman Card
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4/5 - (1 vote)

.

Ayushman Card (आयुष्मान कार्ड)से मैक्सिमम ₹5,00,000 तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करा सकते है।

Ayushman Card अगर आप अभी तक आयुष्मान भारत योजना के बारे में नहीं जानते है तो मैं आपको बता दूँ, कि मात्र सिर्फ यही एक ऐसी सरकारी योजना है जो आपको गरीब होने से बचा सकती है। जिसके जरिए अगर आपको कभी भी हॉस्पिटलैज़ होना पड़ता है तो आप आयुष्मान कार्ड से मैक्सिमम ₹5,00,000 तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करा सकते है।

तो ऐसे आप अपनी मेहनत की कमाई के पैसे को बचाकर गरीब होने से बच सकते हैं।और सवस्थ रह सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं। और आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किस तरह डाउनलोड कर सकते है। अगर आपका लिस्ट में नाम नहीं है तो आप अपनी लिस्ट में नाम को ऐड कैसे करेंगे जिससे कि आपका ई ज़ ली आयुष्मान कार्ड बन जाए और इस कार्ड को बनाने की क्या एलिजिबिलिटी होती है और किस किस का आयुष्मान कार्ड बन पायेगा।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी बहुत आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड को बना पाएंगे। 

तो स्वागत है आपका mygosaathi में यह आपको सरकार से सभी जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी और सही जानकारी मिलती है। 

Ayushman Card (आयुष्मान कार्ड) बनाने के जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

आयुष्मान कार्ड के बनाने के प्रोसेसर को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ की आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक भी होना चाहिए।

आप मात्र 2 मिनट में बहुत आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड को बना पाएंगे। आज के इस लेख  में बहुत ही सरल प्रोसेसर मैं आपको बता रहा हूँ जीसको सीखकर ना सिर्फ आप अपना और अपनी फैमिली का, बल्कि दुसरो का आयुष्मान कार्ड बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं

तो उसके लिए आपको आपके मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में आकर आयुष्मान एप्प ऐप्लिकेशन आपको डाउनलोड करना पड़ेगा तो प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप को इन्स्टॉल कर लेंगे।

 इन्स्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद इसको ओपन कर लीजिये। 

ओपन करने के बाद आप देखेंगे। कुछ इस प्रकार से आपका आयुष्मान ऐप्लिकेशन ओपन होने लगेगा। 

अब यहाँ पर आपको इस ऐप्लिकेशन के टर्म्स ऐंड कंडिशन्स को एक्सेप्ट कर लीजिये।

 उसके बाद आप देखेंगे आपके स्क्रीन पर लिखा हुआ आ चुका है।अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान 

कार्ड के माध्यम से ₹5,00,000 तक का मुफ्त इलाज कराने की फैसिलिटीज मिलेंगी।

 तो अब आपको  यहाँ पे लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं।

तो इस ऐप्लिकेशन पर लॉग इन करने के लिए अब आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहले रहता है आपका बेनिफिशरी और दूसरा रहेगा ऑपरेटर। अगर आप एक ऑपरेटर है तो ऑपरेटर वाले ऑप्शन को चूज करेंगे। अगर आप एक बेनेफिशियल है, आपका खुद का अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको बेनिफिशरी वाले ऑप्शन पर आपको सेलेक्ट करना होगा।

तो अब हम बेनिफिशरी वाले ऑप्शन को चूज कर लेते है। 

उसके बाद यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

 मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद यहाँ पर आप को वेरिफाइ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 वेरिफाइ वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ पर इस स्क्रीन पर देखेंगे की आपने जो मोबाइल नंबर यहाँ पे जो एंटर किया है उस पर एक ओटीपी चला गया है।

उस ओटीपी को यहाँ पर आपको एंटर करना है

 तो यहाँ पर हमने ओटीपी एंटर कर दिया है। 

उसके बाद ये जो कैप्चा कोड है, वो यहाँ पे फील करेंगे।

 उसके बाद लॉगिन कर देंगे।

वो सक्सेस्स्फुल्ली आयुष्मान कार्ड ऐप्लिकेशन में लॉगइन हो चूके हैं।

 यहाँ पर सर्च फॉर बेनिफिशरी वाला ऑप्शन आ जायेगा

 यहाँ पे आपको सबसे पहले ऑप्शन मैं आपकी स्कीम चूज करनी होगी कि कौन सी स्कीम के लिए आप सर्च करना चाहते हैं

 तो यहाँ पर आपकी स्कीम है पीएम जेएवाई इसको आप सेलेक्ट कर लीजिएगा,

 उसके बाद आपको आपकी चूज करनी होगी।

जीस भी स्टेट से आप बिलौंग करते है।

 स्टेट को यहाँ से चूज कर लीजिये। 

उसके बाद सब स्कीम वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको पीएमजेएवाई(PMJAY ) वाला ऑप्शन ही चूज करना होगा। 

अब इसके बाद इस सर्च वाला ऑप्शन में क्लिक करेंगे।

 तो यहाँ पर आपको ऑप्शन मिल जाते है की आप आयुष्मान कार्ड की जो डीटेल्स है वो कैसे आप सर्च करना चाहते हैं?

फैमिली आइडी के थ्रू, आधार नंबर के थ्रू, नाम के थ्रू या फिर आपके लोकेशन के थ्रू या फिर आपके पास पीएमजेएवाई आई डी नंबर है तो उसके थ्रू भी आप चेक कर सकते हैं तो यहाँ पर मेरे हिसाब से आप के लिए इजी रहेगा की आप अपने लोकेशन के माध्यम सेअपने आयुष्मान डिटेल्स को ट्रेस करें। अगर आप गांव देहात से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोकेशन रुरल वाले ऑप्शन को चूज करेंगे।

अगर आप सिटी से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोकेशन अर्बन को चूज करेंगे।

 तो यहाँ पे हम लोकेशन रुरल वाले ऑप्शन को चूज कर लेते है।

 अब यहाँ पे आपको आपका डिस्ट्रिक्ट चूज करना पड़ेगा। 

जो भी डिस्ट्रिक्ट है, वो आप चूज कर लीजिये।

 उसके बाद सब डिस्ट्रिक्ट पर आ जाइए यहाँ पे आप क्लिक करेंगे तो यहाँ पे आपका जो भी सब डिस्टिक रहेगा, उसको आप चूज करेंगे।

फाइनली आपको आपका विलेज सेलेक्ट करना होगा कि कौन सा गांव है आपका, उसको आप सेलेक्ट कर लेंगे।

 सिलैक्ट करने के बाद यहाँ पे नीचे सच वाला बटन दिखाई देगा। उस पर आप क्लिक कर दीजिए

 और अब फाइनली आप देखेंगे की आपके जो गांव की पूरी लिस्ट हैं वो खुलके आपकी स्क्रीन पर सामने आ चुकी है।

 अब क्या आपके पूरे गांव में जीतने भी लोग एलिजिबल है? आयुष्मान कार्ड के लिए उन सभी के डिटेल्स यहाँ पे आपको शो कर रही है।

 इसी लिस्ट में से आपको भी अपना नाम तलाश करना होगा। अगर आप का नाम इसमें है तो आप क्या करेंगे इसके लिए देखिए यहाँ पे आपकोई केवाईसी लिखा हुआ है फॉर एग्ज़ैम्पल आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया और इस लिस्ट में आपका नाम है तो फिर आप यहाँ पर डू ई केवाईसी वाले ऑप्शन को चूज करेंगे और आधार कार्ड के माध्यम से यहाँ पर आपको ई केवाईसी करनी होगी। 

अब आपको आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी करने के लिए डू ई केवाईसी वाले ऑप्शन पे आपको क्लिक करना होगा। 

उसके बाद आप देखेंगे आपके स्क्रीन पर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमे आपको आधारओटीपी वाला ऑप्शन चूस करना है। 

उसके बाद आपको आपके आधार कार्ड के लास्ट के चार अंक आपको दिखाई देंगे और वहाँ पर बराबर। मैं आप को वेरिफाइ का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इस पर आप क्लिक कर दीजिये। अब यहाँ पर आपको कॉन्सर्ट देना होगा। ये साइट् वाले ऑप्शन पे क्लिक करके अलाउ कर देंगे। उसके बाद आप यहाँ पर आपको दो ओटीपी एंटर करने पड़ेंगे।

 पहला, आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं, उस पर ओटीपी जाएगा और दूसरा आपका जो आयुष्मान कार्ड के ऐप्लिकेशन को जीस मोबाइल नंबर से आपने लॉगिन किया है वहाँ पर आपको ओटीपी आएगा।उसके बाद अब यहाँ पर आपको आपकी लाइफ इमेज कैप्चर करनी पड़ेगी। 

इमेज कैप्चर होने के बाद आप यहाँ पर आपको आपकी कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन आप को फाइल करनी पड़ेगी जैसे आपका डेट ऑफ बर्थ, आपका एरिया, पिन कोड नंबर, आपका ऐड ड्रेस आप जीस भी एरिया से बिलौंग करते हैं और रुरल या अर्बन उसको सही से यहाँ पे फील करेंगे और फाइनली उसको सबमिट कर देंगे। 

सबमिट करने के बाद आप देखेंगे आपके आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी कंप्लीट हो चुकी है 

और यहाँ पर आपको डाउनलोड करने के लिए बताया जा रहा है 

कि अब आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड डाउनलोडकैसे करें?  Ayushman Card DOWNLOAD कैसे करें?

अब यहाँ पर लेकिन मैं अभी आपका टू ई केवाईसी का ऑप्शन आ रहा था लेकिन अब डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन आ रहा है। इस पर आप क्लिक करेंगे और इस प्रकार से आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो के आपके स्क्रीन के सामने आ जाएगा।

 अब इस आयुष्मान कार्ड से आपको भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी ₹5,00,000 तक का बिल्कुल मुफ्त में इलाज करा पाएंगे। अब हम बात करते है की अगर आपका इस लिस्ट में नाम नहीं होता है तो फिर आपको क्या करना पड़ेगा?

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) में अपना नाम कैसे जोड़े?

 कैसे आप इस लिस्ट में अपने नाम को ऐड करेंगे और अपना बिलकुल इसी प्रकार से आयुष्मान कार्ड को बना पाएंगे?

अब आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिये क्योंकि इस ऐपिसोड में मैं इसका भी प्रोसेसर आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप कोई कली अपने आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को ऐड कर पाएंगे और अपने आयुष्मान कार्ड को बिल्कुल इसी प्रो से बना पाएंगे। 

आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में नाम न होने पर आपको इस वेबसाइट पर आना पड़ेगा।

इस पर आने के बाद आप देखेंगे यहाँ पर आपको कहीं एक सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे चेक है और इलिजिबिलिटी दूसरा मिलेगा। 

आपको रजिस्टरऔर तीसरा मिलता है आपको तो यहाँ पर हम जो दूसरा ऑप्शन हमें मिलता है। इसी ऑप्शन पर हमें क्लिक करना होगा। 

इसके बाद हम देखेंगे आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक छोटा सा पॉप अप आ जायेगा यहाँ पे, आप क्लिक करेंगे तो यहाँ पे आपको ऑप्शन मिलता है क्या? 

आधार कार्ड आपको यहाँ पे अटैच करना होगा। 

इसके बाद दूसरे वाले सिलैक्ट फाइव वाले ऑप्शन मैं आपसे ऑडियो और वीडियो मांगी गई है।

 इसका मतलब ये है की आप कुछ बोल कर भी यहाँ पर अपनी फाइल को बनाकर अपलोड कर सकते हैं और दूसरा अगर आप बहुत गरीब है, आपका कच्चा मकान है फिर आप बहुत ही दयनीय स्थिति में रहते हैं तो आप एक छोटा सा वीडियो शूट करके यहाँ पर आप अटैच कर सकते हैं जिससे कि सरकार को ये पता चल जाए की आप आयुष्मान कार्ड को लेने के हकदार हैं।

तो गरीब है जिसकी वजह से आपको इसकी जरूरत पड़ रही है। तो आप ये भी कर सकते हैं अगर आप ये सब करना आपको मुश्किल लगता है। अगर नहीं करना चाहते हैं तो अगर आपके पास राशन कार्ड है तो यहाँ पर आपरेशन कार्ड की कॉपी को भी लगा सकते हैं। उसके बाद लास्ट में डिक्लेरेशन पे क्लिक करेंगे और फाइनली अब सबमिट कर देंगे। सबमिट करने के बाद आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में आप के नाम को ऐड होने में थोड़ा सा वक्त लगेगा।

ज़्यादा से ज़्यादा 1 दिन से लेकर 15 दिन तक का आपको यहाँ पे वेट करना है। उसके बाद फिर से आप आयुष्मान कार्ड के ऐप्लिकेशन पर आएँगे, अपने नाम को सर्च करेंगे और बिल्कुल इसी प्रोसेसर के थ्रू 2 मिनट के अंदर अपने आयुष्मान कार्ड को अप्लाई करेंगे और डाउनलोड कर लेंगे। 

तो ये था आयुष्मान कार्ड को बनाने का बिल्कुल ईज़ी प्रोसेसर सो आई होप आप अच्छे से समझ गए होंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आप अपने आयुष्मान कार्ड को कैसे बना सकते हैं। अब आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाए येफैमिली का बनाइये या फिर दूसरों का अप्लाइ कर के पैसे कमाइए। 

अगर आपका अभी भी कोई आयुष्मान कार्ड को लेकर सवाल है तो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन जरूर ज्वॉइन करें और अपने दोस्तों को भी ज्वॉइन करवाए।जिससे बहुत सारे लोगों को फायदा मिले। 

mygovsaathi team

I am a professional blogger with 3 years of experience. My passion for research, writing, and editing makes me the perfect candidate for projects on varying topics.

Related Post

Leave a Comment