PM Kisan Status Check 2025: 22 वीं क़िस्त कब आएगी? New List में अपना नाम ऐसे देखें

By Anand

Updated on:

PM Kisan Status Check
4.4/5 - (10 votes)

नमस्ते किसान भाइयों!

क्या आप भी PM Kisan Samman Nidhi की अगली किस्त (₹2000) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं? और मन में कहीं न कहीं यह डर लगा रहता है कि इस बार पैसा आएगा या नहीं?

सच कहूँ तो, यह डर होना लाजिमी है। मैंने पिछले कुछ सालों में देखा है कि कई बार बैंक खाते में SMS नहीं आता, या कभी छोटी सी गलती जैसे e-KYC अपडेट न होने की वजह से पैसा अचानक आना बंद हो जाता है। आप में से बहुत से लोगों ने “FTO No” या “Rft Signed” जैसी तकनीकी समस्याओं का सामना भी किया होगा।

लेकिन अब आपको घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल को मैंने ख़ास आप जैसे किसान दोस्तों की मदद के लिए लिखा है। आज हम न सिर्फ PM Kisan Status Check करने का सबसे आसान (मोबाइल वाला) तरीका जानेंगे, बल्कि उन गलतियों पर भी बात करेंगे जिनकी वजह से आपकी किस्त अटक सकती है।

मैं आपको 100% पक्का सॉल्यूशन बताऊंगा। बस आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें, ताकि भविष्य में आपकी मेहनत का पैसा कभी न रुके। और आपका पैसा 10-20 रूपये कैफे वाले को भी देना नहीं पड़ेगा ये देखने के लिए की आपके पैसे आए की नहीं आए? 


तो चलिए शुरू करते हैं।

Quick Overview Table 

Scheme NamePM Kisan Samman Nidhi Yojana
Article CategoryStatus Check / Beneficiary List
Installment Amount₹6,000/- Year (₹2000 x 3 Installments)
Next Installment22th Installment (Coming Soon)
Check MethodRegistration No. / Mobile No.
Official Websitepmkisan.gov.in
Direct Status LinkCheck Status Here

PM Kisan Status Check कैसे करें ? (Step-by-Step Process)

  1. आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब आपको होमपेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Know Your Status’ बटन पर क्लिक करना है।
  3. अब आप यहाँ अपना Registration Number डालेंगे। (अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो इसी के ऊपर ‘Know your registration no’ लिखा हुआ है। इस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं। आपको दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करके डिटेल डालनी है और फिर कैप्चा फिल कर देना है, फिर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने होगा।)
  4. अब अपनी स्क्रीन पर दिया गया Captcha Code डालें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल (eKYC वाले नंबर) पर एक OTP आएगा, उसे भरें।
  6. बस! अब आपके सामने आपका पूरा Payment Status खुल जाएगा।
Pm kisan status check
Pm kisan status check 2025: 22 वीं क़िस्त कब आएगी? New list में अपना नाम ऐसे देखें 2

Registration Number कैसे पता करें?

  1. अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
  2. आपको Status पेज पर सबसे ऊपर ‘Know your Registration Number’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  3.  वहां अपना Mobile Number या Aadhaar Number चुनें।
  4. अब OTP वेरीफाई करें और आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर (जैसे: UP12345…) मिल जाएगा।

PM Kisan Status का मतलब और समाधान (Errors & Solutions)

जब आप अपना पीएम किसान स्टेटस चेक करते हैं, तो आपको वहां कुछ कोड दिखाई देते है जिसका मतलब आपको पता नही होगा इसके कारण आपको कुछ समझ में ही नहीं आता होगा जिसके कारण आप सोचते होंगे की गड़बड़ी कहाँ पे है और दिक्कत क्या है?।

 तो चलिए जानते हैं कि इसका असली मतलब क्या है और इसका समाधान क्या  है?

यहाँ हमने इन सभी का मतलब बिल्कुल आसान भाषा में आपको  बताया है। 


1. FTO Processed – Yes

  • मतलब: इसका मतलब है – खुशखबरी! सरकार ने पैसा भेजने का आर्डर दे दिया है। पैसा या तो आपके खाते में आ चुका है, या फिर बस 2-4 दिन में आ ही जाएगा।

2. FTO Processed – No

  • मतलब: अगर ‘No’ लिखा है तो डरने की बात नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि पैसा नहीं आएगा। बस अभी प्रोसेस चल रहा है, आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

3. Rft Signed by State

  • मतलब: इसका मतलब है कि राज्य सरकार ने आपका सारा डेटा चेक कर लिया है और केंद्र सरकार को फाइल भेज दी है कि “सब ओके है, पैसा भेज दीजिये”। आपकी किस्त बहुत जल्द आने वाली है।

4. Waiting for Approval by State

  • मतलब: इसका मतलब है कि अभी राज्य सरकार आपके कागज चेक कर रही है। जैसे ही जांच पूरी होगी, यह स्टेटस अपने आप बदल जाएगा। इसमें भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।

5. Payment Stopped by State on Request of District

  • मतलब: ⚠️ सावधान! यह थोड़ा खतरे की घंटी है। इसका मतलब है कि जिले के अधिकारियों को आपके फॉर्म में कुछ गलती मिली है (जैसे नाम या जमीन के कागज में)। इसे ठीक कराने के लिए तुरंत अपने जिले के कृषि कार्यालय या पटवारी से मिलें।

6. PFMS / Bank Status – Rejected

  • मतलब: यह आजकल सबसे बड़ी समस्या है। इसका मतलब है कि बैंक ने पैसा लेने से मना कर दिया है क्योंकि आपका बैंक खाता आधार से लिंक (DBT) नहीं है।
  • इसका सोल्यूशन: तुरंत अपने बैंक जाएं और आधार लिंक (NPCI Link) करवाएं, या फिर पोस्ट ऑफिस (India Post Payment Bank) में नया खाता खुलवा लें।

PM Kisan Beneficiary List 2025: गाँव की लिस्ट में नाम देखें

अगर आप अपने पूरे गाँव की लिस्ट देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किसका पैसा आया है, तो आप इसे बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। हमने नीचे स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया है, जिसे फॉलो करके आप PM Kisan Beneficiary List देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट ([संदिग्ध लिंक हटा दिया गया]) पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आपको “Farmers Corner” का सेक्शन दिखेगा, वहां “Beneficiary List” पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा। यहाँ ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना राज्य (State), जिला (District), तहसील (Sub-District) और गांव (Village) सेलेक्ट करें।
  4. सारी जानकारी सही-सही चुनने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक कर दें।
  5. क्लिक करते ही आपके गांव की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं।
Important LinkDirect Link
Check PM Kisan StatusCheck Status
Check Beneficiary ListView List
New Farmer RegistrationApply Online
e-KYC OnlineUpdate KYC
Name Correction (Aadhaar)Edit Details
Status of Self Registered FarmerCheck Status
Download Mobile AppDownload Now
Official WebsiteVisit Website
Join WhatsApp GroupJoin Group
Join Telegram ChannelJoin Channel

FAQ (सवाल-जवाब)

PM Kisan का पैसा चेक करने के लिए क्या चाहिए?

आपको सिर्फ अपने Registration Number की जरूरत है।

मोबाइल नंबर से स्टेटस क्यों नहीं दिख रहा?

सुरक्षा कारणों से अब पोर्टल पर सीधे मोबाइल नंबर से स्टेटस नहीं दिखता। पहले आपको मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन नंबर निकालना होगा।

अगर FTO No लिखा है तो क्या करें?

सका मतलब है प्रक्रिया अभी जारी है, आपको क़िस्त आने तक इंतज़ार करना होगा।

Anand kumar

Anand

आनंद कुमार MyGovSaathi.com के फाउंडर और कंटेंट एडिटर हैं। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं (Sarkari Yojana) और फाइनेंस पर रिसर्च करने का 3+ सालों का अनुभव है। उनका उद्देश्य सरल हिंदी भाषा में सही जानकारी देकर लोगों की मदद करना है।

Related Post

PM Kisan Beneficiary Status – 18th क़िस्त लाभार्थी सूची, e-KYC ऑनलाइन करें

PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम

Leave a Comment