PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम

By mygovsaathi team

Updated on:

पीएम आवास योजना लिस्ट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
4.3/5 - (3 votes)

क्या आपने भी पीएम आवास योजना (PMAY Gramin) प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम)के लिए आवेदन किया था। और आप जानना चाहते है की आपका नाम  पीएम आवास योजना लिस्ट में है या नहीं?

तो बने रहिए आज के इस ब्लॉग में और हम आपको बताएंगे की आप  (प्रधानमंत्री) पीएम आवास योजना लिस्ट (PMAY Gramin List)अपना नाम  कैसे आप बहुत आसानी से देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। जिसके अन्तर्गत मध्यम वर्ग   के लोगों   जिससे के पास खुद का अपना घर नहीं है।

यह योजना उन लोगों के लिए लागू किया गया था। ताकि वह इस योजना के तहत अपना पक्का मकान बनवा सकता है।

पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की  साल 2023 तक के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार  को स्वयं ( खुद ) का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना से उन लोगों को मददगार साबित होगी जो  कच्चे का मकान में रहते हैं, जुग्गीझोपड़ी में रहते हैं।

तो चलिए इसके उद्देश्य लाभ पात्रता  और आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में हम पूरी अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करेंगे तो आगे के बने रहिये और पूरी जानकारी हासिल कीजिये। 

पीएम आवास योजना लिस्ट कैसे देखें यहाँ क्लीक करें


पीएम आवास योजना

सरकार इस योजना के तहत घर खरीदने के लिए  02.67 लाख रुपये ब्याज पर होम लोन के लिए सब्सिडी प्रदान करती है।

केंद्र सरकार इस योजना के तहत गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा | जिन परिवारों की सालाना आय ₹3,00,000 से कम है, वहीं इस योजना के लिए आवेदन।कर सकता है।

प्रधानमंत्री आवासीय योजना:- शहरी एवं मंत्रालय पूरे देश मे आवास निर्माण के कार्य पर सरकार पूरा ज़ोर दिया जा रहा है। जिससे कि गरीब और आम जनता पक्का कर घर बनवा सके।

जीवन की  हानि, शहरी अंत प्रवास, प्राकृतिक जनित खतरे आदि को ध्यान में रखकर सरकार इस योजना का शुरुआत किया  है? 

पीएम आवास योजना लिस्ट 2
पीएम आवास योजना image
योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
पीएम आवास योजना शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा (22 जून 2015)
योजना का उद्देश्य गरीब को पक्का घर प्रदान करना
लाभार्थीपुरे देश के गरीब परिवार को
PMAY चरण 1 की अवधिअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 अवधिअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3 की अवधिअप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
PMAY चरण 4 की अवधिअप्रैल 2022 से मार्च 2024 तक (Tentative)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
होम पेजclick here
पीएम आवास योजना (PMAY) ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/
PM Awas Yojana |पीएम आवास योजना 2023| प्रधानमंत्री आवास योजना| (पीएम आवास योजना लिस्ट )

pradhan mantri gramin awas yojana (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

जिसका नाम पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए में होता है,  उसे  सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना राशि 1,20,000  रुपये प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 8

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें

पीएम आवास योजना लिस्ट 2023 डाउनलोड करने या अपना नाम चेक करने के लिए  आपको हमारे साथ भी स्टेप बाइ स्टेप फलों करना होगा। फिर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट देख पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे।

step 1. पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आना होगा। 

पीएम आवास योजना  home page image
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 9

step 2. अब आपको इस पेज के Awaassoft के सेक्शन पर जाना होगा।

पीएम आवास योजना लिस्ट
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 10

step 3. फिर आप Report के सेक्शन पर क्लिक करें।  

पीएम आवास योजना लिस्ट
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 11

step 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि इस प्रकार का होगा।

step 5. अब आपको F. E-FMS Reports  के टैब  में  Beneficiaries registered, accounts frozen and verified  का विकल्प  मिलेगा  अब आप इस पर क्लिक करें। 

पीएम आवास योजना लिस्ट
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 12

step 6 . इस पेज में आपकेSelection Filters  में वर्ष का २०२३-२०२४ का चयन करें फिर आपको Pradhan Mantri Aawas Yojana Gramin का चयन करना होगा।

पीएम आवास योजना लिस्ट
PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम 13

  इसके बाद आप अपना जिला  का चयन करें। 

 अब  आप अपने  ब्लॉक का चयन करें।
इतना सबकुछ करने के बाद आप अपना आवास योजना ऑनलाइन लिस्ट  में अपना नाम चेक कर सकते हैं| और पीडीऍफ़ भी  डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

आवास योजना (PMAY) शहरी और ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने के लिए 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हम ने बताया कि आप पीएम आवास योजना के लिस्ट में आप अपना नाम कैसे  देख सकते हैं।और पीएम आवास योजना क्या है?

हमने पीएम आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह जानकारी अपने परिवार वाले और दोस्तों के साथ   शेयर जरूर करें।

mygovsaathi team

I am a professional blogger with 3 years of experience. My passion for research, writing, and editing makes me the perfect candidate for projects on varying topics.

Related Post

PM Kisan Beneficiary Status – 18th क़िस्त लाभार्थी सूची, e-KYC ऑनलाइन करें

1 thought on “PMAY Gramin List 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, घर बैठे चेक करें अपना नाम”

Leave a Comment