गांव की बेटी योजना mp (मध्यप्रदेश) सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण सरकरी योजना है, इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवा लड़कियाँ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के युवा लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई बहुत अच्छे से कर सकें। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ कर इस योजना के बारे में सारी जानकारी लेकर इसका लाभ ले सकते है।
तो चलिए शुरू करते है ।
Table Of Contents
गांव की बेटी योजना 2025 क्या है? (definition + eligibility)
गांव की बेटी योजना 2025 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। यह योजाना गांव की युवा लड़कियां को शैक्षिक सहायता ( स्कॉलरशिप) देकर उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। , जिससे वे कॉलेज या विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई को अच्छे से जारी रख सकें। इस योजना का लाभ बारहवीं कक्षा में 60% या इसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। अगर आप gaon ki beti form download को करना चाहती हैं या गांव की बेटी फॉर्म PDF को खोज रही हैं, तो अब आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर सकते है।
गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- लड़की मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- बारहवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना चाहिए या उससे अधिक।
- लड़की ग्रामीण क्षेत्र में ही रह रही हो रह रही हो और उसके पास गांव की बेटी का प्रमाण पत्र हो।
- लड़की को किसी उच्च शिक्षा (UG Course) के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
गांव की बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (gaon ki beti form documents)
अगर आप गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं?तो आपके पास ये जरूरी और सही दस्तावेज जरूर होने चाहिए। जिससे आपका आवेदन जल्दी स्वीकृत हो जाएगा।
- लड़की का आधार कार्ड कक्षा 12वीं की अंकसूची (Class 12 Marksheet) लगेगा
- उम्र प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- माता-पिता की आय प्रमाण पत्र (Parents’ Income Certificate)
- गांव की बेटी प्रमाण पत्र (Village Daughter Certificate) भी लगेगा।
- समग्र आईडी (Samagra ID)
- वर्तमान कॉलेज का कोड और शाखा कोड (Current College Code and Branch Code)
- लड़की का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile Number and Email ID of Candidate)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport-Size Photograph)
गांव की बेटी योजना फॉर्म 2025 कैसे भरें? (gaon ki beti yojana online form)
अगर आप भी गांव की बेटी योजना का फॉर्म भरना चाहते है। तो नीचे दिए गए तरीकों को देखकर आप भी स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कीजिए और फॉर्म फील कीजिए।
- सबसे पहले आपको SC/ST/OBC/General वर्ग की सभी पात्र छात्राओं को आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर पोर्टल पर लॉग इन करें। फिर New Registration for Gaon Ki Beti” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब यहाँ आपसे आपकी जानकारियां मांगी जाएंगी। मांगे गए जानकारी को सही सही भरी है जैसे कि नाम , समग्र आईडी, स्कूल की डिटेल्स, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरिये।
- रेजिस्टेंस अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया होगा। यहाँ आपको एक Registration ID दी जाएगी, जिसे सुरक्षित रखना होगा।
अब आपको फिर से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा उसी Registration ID से जो अभी आपको मिला। - लॉग इन करने के बाद आप यहाँ पर जरूरी दस्तावेज को अपलोड कीजिये और और आवेदन कीजिये। जरुरी दस्तावेज जैसे की Class 12 Marksheet, Village Daughter Certificate, आदि।
- पूरी जानकारी सही सही भरने के बाद सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर के आवेदन को सबमिट कर दे।
गांव की बेटी योजना फॉर्म भरते समय होने वाली सामान्य गलतियाँ
गांव की बेटी फॉर्म भरते समय यह गलतियाँ न करें, नहीं तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।
- फॉर्म में कोई भी डिटेल्स या कोई भी जानकारी गलत न भरें।
- फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें ताकि वो साफ सुथरी हो।
- आप रजिस्ट्रेशन आईडी को सुरक्षित रखें। इसका जरूरत फॉर्म की फॉर्म स्टेटस चेक करने में पड़ती है।
- गलत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ना दे। अगर गलत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दे देंगे तो आपके पास नोटिफिकेशन नहीं पहुंचेगी जिससे आपको आपके फॉर्म का स्टेटस पता नहीं चल पाएगा।
गांव की बेटी फॉर्म PDF 2025 डाउनलोड करें (gaon ki beti form pdf download)
अगर आप इस फार्म को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे देख डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसका पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
📄गांव की बेटी फॉर्म Download करेंपैसा कमाने की सरकारी योजना 2024 | Money Making Government Scheme
गांव की बेटी में कितने पैसे मिलते हैं?
₹500 प्रति महीने मिलते हैं, और यह प्रति वर्ष अधिकतम 10 महीनों तक मिलते हैं।
इस स्कॉलरशिप के राशि किस तरह दी जाती है?
यह राशि आपको सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाती है।
मेरी राय (My Opinion)
गांव की बेटी योजना गरीब लोगों के लिए यह योजना बहुत मददगार साबित हो रही है। जो लडकिया पैसो की वजह से अपना पढ़ाई अधूरा छोड़ देती है, वो अब इस योजना से नहीं छोड़ेगी। छोटी छोटी मदद से बड़े बड़े सपने पूरे हो सकते हैं। इसलिए आप इस योजन का फायदा उठाये और इस योजना के लिए अप्लाई करिए। ताकि आपको ₹500 हर महीने मिल सके। अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ा बहुत भी मदद मिले तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करे।
शिक्षा वह सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं।
— नेल्सन मंडेला